सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: भुरकुंडा में गरीब समाजसेवी संघ की ओर से भुरकुंडा बाजार में नास्ता का वितरण पप्पू सिंह के द्वारा किया गया. इस संघ के लोग यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक रविवार को गरीबों की बीच सेवा दिया जाता है. गरीब समाज सेवी संघ के उपाध्यक्ष उदय स्वर्णकार ने कहा कि यह जो कार्यक्रम होता है. वह संघ के सदस्यों के सहयोग के द्वारा होते आ रहा है और आगे भी इसी तरह होता रहेगा. गरीब समाजसेवी संघ में पप्पू सिंह के आने से और भी नये सदस्य जुड़ते जा रहे हैं. आज इस संघ मैं दो नए सदस्य जुड़े हैं. सुनील सोनी और सुनील कुमार सिंह के आने से संघ के सभी लोगों ने उनका स्वागत किया और अभिनंदन किया. कहा कि आप लोगों के आने से यह संघ और मजबूत हो गई है और सभी सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्य को प्रत्येक सप्ताह होगा.
यह संघ प्रत्येक रविवार को दूर दराज से आए हुए लोगों और गरीब गुर्बा के बीच मे सेवा की जाती है और आज पप्पू सिंह के द्वारा लक्ष्मी टॉकीज के पास रह रहे हैं बच्चों के बीच नाश्ता का वितरण भी किया गया. साथ ही साथ अन्य जगहों पर किसी की जरूरत को भी यह संघ मदत करता है. पप्पू सिंह ने कहा की जहां-जहां जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया था उन सभी लोगों को धीरे-धीरे मदद किया जा रहा है. आगे भी इसी तरह तन मन धन से किसी भी जरूरतमंद और गरीब परिवार की सहायता की जरूरत होगी तो पप्पू सिंह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात की जो की हमारा सहयोगी हैं विनोद शाह, अजय सोनी, डॉक्टर केसी दास तिजराम, विजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, सुनील सोनी, सुभाष करमाली, निरंजनी देवी, सविता देवी, सुधा तिवारी, रेणुका दास, रोहिणी देवी, पिंकी सागर, लीला सागर, विजय लक्ष्मी शर्मा, उत्तरा देवी, श्रावणी विश्वास एवं अनेकों सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम को सफल बनाया गया.