सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत खैर मांझी से मैक्सुलीगंज जाने वाली सड़क पर शाहीटाड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार ललित कुमार ठाकुर और मनोज ठाकुर खैर मांझी रोड से अपने घर बटुका गांव जा रहे थे इसी क्रम में शाहीटाड़ के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से दोनों भाई घायल हो गए लोगों द्वारा उन्हें मैक्स लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर एक का पैर टूटने और एक का माथा में चोट लगने कारण उन्हें रांची के अस्पताल में इलाज करने की सलाह दी, दोनों को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से इलाज करने के लिए परिजनो द्वारा ले जाया गया है, वही इस मामले में पिता कालेश्वर ठाकुर का कहना है कि ट्रैक्टर की लापरवाही के कारण मेरे दोनों पुत्र घायल हुए हैं, पतरातू थाना में हम कैस करेंगे. ट्रैक्टर लेकर चालक अभी फरार
यह भी पढ़ें: सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, पलामू की रेल परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं पर की चर्चा