अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली सिथत संसद भवन के कार्यालय में रेल मंत्री भारत सरकार,अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेल परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं में बढोतरी करने से संबंधित विस्तृत चर्चा किया.सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर नई रेलवे लाइन का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाए यह महत्वपूर्ण परियोजना झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी,इस रेल परियोजना को पूर्ण होने से न केवल मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि चतरा, लातेहार एवं छत्तीसगढ़ के संबंधित जिलों के निवासियों को भी सुविधा होगी.इसके अलावे सांसद ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा एवं पलामू वासियों के लिए गढ़वा टाउन स्टेशन से राँची एवं राँची से गढ़वा टाउन के लिए प्रतिदिन एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने की माँग की,गढ़वा जिला के मुख्यालय में गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन स्थित है. परंतु गढ़वा जिला वासियों को राज्य की राजधानी राँची से आने-जाने के लिए कोई भी सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण यहाँ के लागों को प्रतिदिन राँची से आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.
जनता की कठिनाइयों को देखते हुए रांची टोरी मेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 68037 /68038 को पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन तक विस्तार करने या एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन गढ़वा टाउन से राँची तक प्रतिदिन चलाने का अनुरोध किया. उक्त ट्रेन से राँची, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड होते हुए गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन तक चलेगी. उक्त ट्रेन के परिचालन न केवल गढ़वा टाउन, गढ़वा रोड एवं डालटनगंज क्षेत्र के यात्रियों को रांची आने-जाने में प्रत्यक्ष सुविधा मिलेगी, बल्कि पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिलों के नागरिकों के आवागमन में भी सहूलियत होगी. यह विस्तार स्थानीय जनमानस की लंबे समय से चली आ रही मांग है और इससे रेलवे की यात्री संख्या एवं राजस्व में भी वृद्धि होगी.
वहीं उपरोक्त मामले में केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर नई रेलवे लाइन का कार्य अवश्य पूर्ण किया जाएगा, उक्त प्रोजेक्ट रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट है. साथ ही उन्होंने गढ़वा टाउन स्टेशन से राँची के लिए प्रतिदिन रांची टोरी मेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार करने या एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया. उक्त संबंध में रेलवे पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिया.
यह भी पढ़ें: सायको पुलिस की बड़ी कामयाबी, हथियारों के साथ चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार