झारखंडPosted at: नवम्बर 11, 2023 गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बोकारो, एक व्यक्ति घायल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज सुबह बोकारो गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.जानकारी के अनुसार हरला थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल के पास दो अपराधियों ने सुबह बाइक सवार पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल के ICU में चल रहा है. मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गोली चलाने की वजह का अभी पता नही चल पाया है. घटनास्थल से पुलिस को एक भी खोखा बरामद नही हुआ है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक शंकर रवानी बाइक से अपने मित्र के साथ महुआर से सेक्टर 4 की तरफ जा रहा था. इस दौरान पहले से ही घात लगाए दो अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी आपको बता दें कि फायरिंग की इस घटना में शंकर रवानी को एक गोली कमर में और एक गोली पैर में लगी है.आपको बता दें की पीड़ित शंकर रवानी ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उसने पुलिस को ये भी बताया की वर्तमान में किसी के साथ उसका कोई भी विवाद नहीं चल रहा था. अगर आरोपियों को पकड़ा जायेगा तो वो उसकी पहचान भी कर सकता है.फ़िलहाल मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.