झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 31, 2025 रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से शव बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया हैं. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. और जांच के जुट गई. शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही हैं. मृतक की पहचान बस के खलासी के रूप में की गई हैं. बताया जा रहा है कि मृतक कल रात बस में ही सोया था, और सुबह खलासी का शव मिला, मामला नामकुम रेलवे ट्रैक के समीप का हैं.