नमो नारायण मिश्रा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: गोपालगंज जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव स्थित लखराव पोखर के पास श्मशान घाट के समीप एक बोर से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव पर गर्दन समेत शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरे थाना क्षेत्र के लखराव पोखर के समीप बोर में एक युवती का शव मिला है. शव की पहचान नहीं हो सकी है और मौत के पीछे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी. एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस आस-पास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके. अब देखना होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद इस सनसनीखेज वारदात का क्या सच सामने आता है.