Saturday, Aug 30 2025 | Time 01:36 Hrs(IST)
क्राइम


BNS, BNSS, BSA नई कानून व्यवस्था में क्या है नया?, IPC-CrPC से कितना होगा अलग, आइए जानते हैं

BNS, BNSS, BSA  नई कानून व्यवस्था में क्या है नया?, IPC-CrPC से कितना होगा अलग, आइए जानते हैं

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- सोमवार से पूरे देश में तीन आपराधिक कानून लागू लागू हो गए हैं. भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता व भारतीय साक्ष्य सहिंता. आइए जानते हैं इन तीनों कानून के बारे में,

 बता दें कि देश के आपराधिक कानून में बदलाव किए गए हैं सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता बीएनएसएस लागू की जाएगी. आईपीसी इंडियन पीनल कोड के जगह भारतीय न्याय सहिंता 2023 को लागू किया गया है. इंडियन एवीडेंस एक्ट 1872 की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू की गई है. 

 1. किसी ने क्राइम किया हो तो उसे गिरफ्तार करने का क्या नियम है, पुलिस हिरासत में कैसे रखेगी, अदालत क्या करेगी, आरोपी के क्या अधिकार हो सकते हैं, कैदी के क्या अधिकार होंगे, पहले ये सारे चीज सीआरपीसी से तय किया जाता था. अब ये सारा चीज भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता से तय किया जाएगा. 

 2.क्राइम के बाद किसी आरोपी को साबित करने के लिए जो सबूत पेश किया जाता है, केस के तथ्यों को कैसे साबित किया जाएगा, ये सारा कुछ इंडियन एविडेंस एक्ट में था, अब ये प्रावधान भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में होगा.

 3.अपराधी के कौन कौन से कृत्य को अपराध माना जाएगा, उनकी क्या सजा होगी ये सारा कुछ आइपीसी में था जो अब भारतीय न्याय सहिंता में होगा. 

बीएनएसएस, BNSS

भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता 2023,BNSS दंड प्रक्रिया सहिंता ने 1973 सीआरपीसी की जगह ले ली है. CRPC के तहत गिरफ्तारी अभियोजन व जमानत जैसी प्रक्रियाओं के लिए होती थी. अब इसके जगह बीएनएसएस आ गया है इसमें और भी कई प्रावधान जोड़े गए हैं,BNSS में कुल 531 धाराएं हैं इसके 177 प्रावधानों में संशोधन किया गया है वहीं इसके 14 धारा को हटा दिया गया है. 9 नई धाराएं व 39 उप धाराएं जोडी गई है. सीआरपीसी की 14 धारा को न्यायिक प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है. पहले प्रावधान था कि सिर्फ 15 दिन की पुलिस रिमांड दी जा सकती थी अब 60 से 90 दिन तक दी जा सकती है. 

भारतीय न्याय संहिता (BNS)

IPC के जगह BNS को लाया गया है, आईपीसी में कुल 511 धाराएँ थी वहीं बीएनएस में अब सिर्फ 358 धाराएं बच जाती है. आइपीसी की तमाम धाराओं को बीएमएस में कॉम्पैक्ट कर दिया गया है. इसमें 21 नए धाराएँ भी जोड़ी गई है. 41 अपराधों में जेल की समय सीमा बढ़ाई गई है वहीं 82 अपराधों में जुर्माने की रकम को बढाया गया है. 25 अपराधों में न्यूनतम सजा रखी गई है. 6 अपराधों में कम्युनीटी सर्विस करने का प्रावधन है.नए कानून के अंतर्गत जाति धर्म व भाषा के आधार पर लोग समूह बना कर किसी की हत्या करता है तो उन्हे आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है, आरोपी की परिपक्वता के हिसाब से सजा को बढाया जा सकता है. BNS में बच्चे व महिलाओं से जुड़े मेरिटल रेप,संगठित अपराध,मर्डर,जुड़े क्राइम,चुनावी अपराध की धारा शामिल है.

भारतीय साक्ष्य अधिनियम BSA

बीएसए में कुल 170 धाराएं हैं जिनमें से 24 को संशोधित किया गया है1872 के 167 धाराओं में 6 को निरस्त किया है, 2 नई धारा व 6 उपधाराएं जोड़ी गई है. इसमें इलेक्ट्रोनिक सबूत को कोर्ट में मान्यता दी गई है. आइपीसी में कुल 511 धाराएं थी पर भारतीय न्याय सहिंता में कुल 356 धाराएं हैं. कई धारा हटा कर कई नए धारा जोड़ी गई है. कानूनी प्रक्रिया में देर से जस्टिस के चलन को हटाने में मदद मिलेगी. 

 

 



 
अधिक खबरें
भीड़ ने कानून को लिया हाथ में, चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 10:58 AM

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर के रहने वाले राहुल भुईयां की चोरी के शक में देर रात रॉड और डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मोबाइल रिपेयर दुकान वाले ने सोशल मीडिया में शेयर किया महिला का नीजि वीडियोज, अब आ रहे गंदे मैसेज..
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:01 PM

आज के दिन में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसके पास फोन न हों. जिस तेजी से मोबाईल के उपयोगकर्ता बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से उससे जुड़ी अपराधों की भी संख्या बढती नजर आ रही है.

पति-पत्नी में हुई बहस, पत्नी ने बैखलाकर खौलती चाय को पति के चेहरे पर फेंका, पति ने कहा अब..
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 4:00 PM

युपी के गाजियाबाद से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है यहां सिटी थाना क्षेत्र में पति पत्नी के विवाद ने एक हिंसक रुप ले लिया है.

पति की दोस्त से बढ़ी करीबी तो पत्नी की प्रेमी ने खेला खूनी खेल, ये है पूरा मामला..
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:15 PM

सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में 23 अगस्त को एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है. युवक का नाम मंटू बताया जा रहा है.

शिक्षक ने अपने 23 साल के टीचिंग करियर में कई छात्राओं के साथ किया यौन-शोषण, इसके लिए बना कर रखा था साउंडप्रुफ कमरा
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 6:25 PM

अमेरिका के कैलिफोर्निया से कुछ ही दिन पहले एक हैरान कर देने वाली खबर सासने आई है यहां एक शिक्षक को गंभीर अपराध के आरोप में 200 से भी ज्यादा सालों के लिए जेल की सजा सुनाई है.