न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: युपी के गाजियाबाद से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है यहां सिटी थाना क्षेत्र में पति पत्नी के विवाद ने एक हिंसक रुप ले लिया है. पत्नी से कहा सुनी के बाद पति के चेहरे पर खौलती हुई चाय फेंक दी है. इससे पति गंभीर रुप से झुलस गया. पीडित का आरोप है कि पत्नी नकदी लेकर घर से भागी थी और इसमें पहले हमला कर चुकी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. आरोप ये लगाया जा रहा है कि पत्नी ने गुस्से में पति के चेहरे पर खौलती हुई चाय फैंक दी इससे पति गंभीर रुप से घायल हो गया था. पुलिस ने छानबीन कर मामला दर्ज करवा लिया है औऱ जांच भी शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सौरभ सिंह का कहना है कि 24 अगस्त का सुबह उनकी पत्नी अंकिता सिंह से कहासुनी हो गई थी, विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि गैस पर रखे सस्पैन से खौलती चाय उठाया और पति के उपर फैंक दिया, इससे पति का चेहरा, बांया हाथ व सिर बुरी तरह से जल गया. चेहरे पर सूजन आने के साथ साथ नाक से खुन निकलने की भी शिकायत दर्ज की गई. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी घर से अपना सामान समेटकर 1 लाख 44 हजार रुपए नकद लेकर वहां से चली गई.
सौरभ का कहना है कि उनकी पत्नी पहले भी उनपर हमला कर चुकी है और साथ ही झुठे आरोपों में फंसाने की धमकी देते रही है. पति ने साफ कह दिया कि अब वो किसी भी हाल में पत्नी के साथ संबंध बना कर नहीं रह सकता.
थाना वेव सिटी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 131, 118(1) और 351(2) के मुकदमा कर जांच शुरु कर दी गई है. जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक सीमा कुमारी को सौंपी है. थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करवा लिया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.