न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पिछले साल यानी 2022 की तरह इस साल 2023 में भी पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरूआत की है. इस बार ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने देश के लोगों से अपील करते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदलकर उसमें तिरंगा लगाने की सलाह दी हैं. लेकिन एक बात सामने आई है कि ट्वीटर के प्रोफाइल पर तस्वीर में तिरंगा लगाते ही कई लोगों के ब्लू टिक चेक मार्क हट जा रहे है इसे लेकर कई लोग घबराने लगे है. हालांकि इसे लेकर आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जरूरी है कि आपको ट्वीटर के कुछ नियमों को जान लें...
बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट में भी तिरंगा का डीपी लगाने के बाद ब्लू टिक रिमूव हो गया है. इसके साथ ही ट्वीटर के कई यूजर्स के प्रोफाइल पिक के चेंज होते ही ब्लू टिक गायब हो गए है. ऐसे में ट्वीटर के यूजर्स जिनके डीपी चेंज करने पर ब्लू टिक हट गया है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. इसे लेकर ट्वीटर के कुछ नियम है जिसे आपको जानना जरुरी है..तो आइए आपको बताते है वो नियम...
जानें क्या है Twitter का नियम
Twitter के नियमों के अनुसार, ट्वीटर यूजर्स अगर अपना प्रोफाइल पिक चेंज करता है तो उसका Blue Tick चेक मार्क हटा दिया जाएगा. लेकिन यह अस्थाई होगा. हालांकि ट्वीटर द्वारा फोटो का रिव्यू करने के बाद फिर से ब्लू टिक वापस कर दिया जाएगा. लेकिन इस रिव्यू प्रोसेस में कितना समय लगता है या लगेगा इसे लेकर ट्वीटर ने अबतक कोई जानकारी नहीं दी है.
अधिग्रहण के बाद Elon Musk ने किया था बदलाव
आपको बता दें, ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ही Elon Musk ने ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की थी. इसके तहत ट्वीटर के यूजर्स को 650 रुपये (वेब) और 900 रुपये (ऐप) के लिए देने होते हैं. बताते चले कि, इस प्लान से पहले ट्वीटर में यूजर्स को ब्लू टिक मुफ्त में मिलता था.
देश के इन मुख्यमंत्रियों के ट्वीटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक
आपको बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा को डीपी में लगाने की अपील के बाद आम जनता समेत देश के कई मुख्यमंत्रियों ने ट्वीटर में अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदला है. जिसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर मौजूद उनके अकाउंट से ब्लू टिक चेक मार्क को हटा दिया गया है. जिसकी सूची में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम शामिल हैं.
जानें Blue Tick के फायदे
बता दें, Twitter पर मिलने वाले ब्लू टिक चेक मार्क से यूजर्स की ऑथेंसिटी पता चलता है. दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक जैसे नाम के कई अकाउंट मिलते है और मौजूद रहते है ऐसे में Blue Tick से रियल अकाउंट का पता चलेगा. पहले था कि ट्विटर पर ब्लू टिक को मुफ्त में यूजर्स को मिल जाता था. ब्लू टिक मार्क के बाद अब इस सर्विस को सब्सक्रिप्शन बेस्ड कर दिया गया है.