क्राइमPosted at: अगस्त 08, 2024 सील पैक बोरे के कोने से बह रहा था खून, पुलिस ने खोल कर देखा तो रह गए दंग
युवक के शव को बोरे में लपेट कर सड़कों पर फेंक दिया था हत्यारा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के मुजफ्परपुर से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां चांदनी चौक पर एक पैक किया हुआ कार्टन रखा हुआ था, जो अच्छे से रैप कर सिल किया हुआ था पर उस कार्टन से खून रिस रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही जब वहां आई तो कार्टन खोल कर देखा तो उसमें से एक युवक का शव मिला. शव को कार्टन में पैक कर बोरे को सिल दिया गया था और उसे सड़को पर फेंक दिया गया था. पैकेट से शव का बाहर आते ही वहां लोगों की भीड़ लगनी शुरु हो गई. मौके पर डीएसपी विनिता सिंहा पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने से लोगों के बीच सनसनी फैल गई देखते देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. फिलहाल खबर मिलने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है जिसकी छानबीन जारी है लेकिन पुलिस का कहना है कि ये हत्या का मामला है.