Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:43 Hrs(IST)
बिहार


नाथनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

नाथनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

शयामानंद सिह/न्यूज 11 भारत


भागलपुर/डेस्क: भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत ट्रायसम भवन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की. इस दौरान क्षेत्र के सभी बीएलओ उपस्थित रहे.

 

बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जा रही है. जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड में कोई भी त्रुटि है, उनकी पहचान कर जल्द से जल्द सुधार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृत या स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम समय पर हटाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए. बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने पर विशेष जोर दिया.

 

 


 


 



 

अधिक खबरें
कोढ़ा हाई स्कूल के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मानसिक तनाव में था मृतक
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 10:11 PM

कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब देर संध्या लगभग 9 बजे एक युवक का शव कोढ़ा हाई स्कूल के पास एक वृक्ष से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान विसंबर कुमार सिंह (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की गई है, जो मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव का रहने वाला था.

कटिहार में बीए पार्ट-2 के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में प्रेमिका का जिक्र
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 10:01 PM

कटिहार में बीए पार्ट-2 के छात्र विकेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अररिया जिले के लोदीपुर का रहने वाला था और पिछले 8 महीने से कटिहार के

जहां गंडक नदी में एक युवक डूबा, डूबे हुए युवक की एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:50 PM

बगहा के पठखौली वार्ड नंबर 3 निवासी 18 वर्षीय शतीश कुमार गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गया. शतीश, प्रदुम्न राम का बेटा था

पटरी पार करते वक्त वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आया मवेशी, बचाने दौड़ा किसान की भी कटकर मौत
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:41 PM

किऊल–गया रेलखंड पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित कच्ची रोड के समीप सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक किसान की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब एक मवेशी रेलवे पटरी पार कर रहा था और अचानक वंदे भारत ट्रेन आ धमकी और फिर मवेशी उसके चपेट में आकर मौके पर ही मर गया.

तेजस्वी पार्टी संवार रहे हैं और तेजप्रताप मोहब्बत !
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 8:22 PM

घटना बेहद ही छोटी है. इतनी छोटी कि आप चर्चा ना भी करें तो कोई फर्क नहीं पड़ता. अव्वल तो इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन मामला चूंकि लालू परिवार से जुड़ा है लिहाजा हर शख्स की जुबान पर इसकी चर्चा है. इतनी ज्यादा कि तेजस्वी यादव का बिहार के कई जिलों में हो रही दौरा चर्चा में पीछे चला गया.