Sunday, Aug 3 2025 | Time 04:25 Hrs(IST)
झारखंड


ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के जोश से भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा - मनीष जायसवाल

ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के जोश से भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा -  मनीष जायसवाल

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:  हजारीबाग/डेस्क. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), हजारीबाग जिला इकाई की तिरंगा यात्रा कार्यशाला सांसद मनीष जायसवाल के संसदीय कार्यालय में संपन्न हुई. इस दौरान यह घोषणा की गई कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के उत्साह में भाजपा पूरे देश में 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी.

कार्यशाला में सांसद मनीष जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है क्योंकि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद देशवासियों में अभूतपूर्व जोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने संसद सत्र के दौरान इस ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी देकर पूरे देश को गौरवान्वित महसूस कराया है. मुख्य वक्ता, प्रदेश संयोजक सह प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता युद्ध नायकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही जिले में स्थापित शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई भी की जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर घर पर तिरंगा फहराकर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से उत्पन्न खुशी को व्यक्त करने का आह्वान किया.

कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की जबकि संचालन जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष रेणुका साहू ने दिया. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के आदर्श श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद भाजपा हजारीबाग जिला इकाई द्वारा कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया .

कार्यशाला को प्रदेश कार्य समिति सदस्य केपी ओझा, अनिल मिश्रा ,सुदेश चंद्रवंशी, अशोक यादव, जिला महामंत्री सुमन कुमार, दिनेश सिंह राठौड़, ने भी संबोधन किया. कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी रमेश ठाकुर, दामोदर सिंह, कुंवर मनोज सिंह, मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पांडे, इंद्र नारायण कुशवाहा, मनोरमा राणा, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह ,लोकसभा मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता जुगनू सिंह, मनमीत अकेला, अर्जुन साहू , कार्यालय प्रभारीविजय वर्मा ,सर्वेश सिंह, अजय साहू, रंजीत चंद्रवंशी ,खोखा सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक बैरियर, खेमलाल महतो ,अरुण राणा, अशोक कुशवाहा ,बसंत प्रजापति, बाबूलाल मेहता ,अजीत बक्शी, कैलाश यादव ,अशोक कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा ,परमेश्वर साहू, भोला प्रसाद, के साथ-साथ शिव शंकर मेहता ,सत्यभामा शर्मा, नरसिंह प्रसाद, नरेश महतो, अजय मेहता ,नारायण यादव, शिवपाल यादव, उपेंद्र सिंह, अशोक यादव ,बलदेव जी, मूलचंद साहू ,अमित शाह, कृष्णा साहू ,मिथिलेश पाठक, कुलदीप कृष्णा, राकेश चंद्रवंशी, नारायण साहू ,बाबूलाल मेहता, महेंद्र ठाकुर ,अमित गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे, उक्त आशय की जानकारी जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद द्वारा दी गई.

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने एनटीपीसी के तीन कर्मियों को पीटा और 9 घंटे तक बनाया बंधक

अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हालचाल
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 AM

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद जताई.

बगोदर के युवाओं ने मसल मेनिया मुंबई में बजाया जीत का डंका, तीन प्रतिभागियों ने हासिल किए पदक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 PM

छोटे शहर से बड़ी सफलता की मिसाल बने एमएम फिटनेस जिम के तीन होनहार प्रतिभागियों ने मुम्बई मसल मेनिया रीजनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बगोदर का नाम रोशन किया. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26-27 जुलाई को मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी.

बाइक चोरी के मामले में पतरातु में पुलिस ने दो लोगों के किया गिरफ्तार
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:19 PM

पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रोहल अंसारी जावेद अंसारी पिता करीम अंसारी ग्राम महुआटोला भदानीनगर ओपी निवासी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि बीते रात भुरकुंडा से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियुक्त को

तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:48 AM

तेनुघाट अधिवक्ता संघ बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के सभी अधिवक्ता गण पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायलय परिसर में जबरन की जा रही चाहर दीवारी से उत्पन्न विवाद को लेकर सभी प्रकार के न्यायायिक कार्यों से अपने को अलग कर लिया था जो आज तक निरंतर जारी रहा.

भरनो के प्लस टू हाई स्कूल सभागार में शिक्षक-अभिभावक बैठक का किया गया आयोजन
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:57 PM

प्लस टू हाई स्कूल भरनो के सभागार में शनिवार को प्रशासन,जनप्रतिनिधि,अभिभावक और शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई.बैठक में विद्यालय की एचएम वरदानी टोप्पो ने सभी का पुष्प देकर स्वागत करते हुए,इस विद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराया,उन्होंने बताया के ये भरनो प्रखंड का सबसे बड़ा विद्यालय है