न्यूज़11 भारत
बरमसिया/डेस्क: देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई माह के अंतिम रविवार को मन की बात 124 वां एपिसोड को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को सूबे के पूर्व मुख्य मंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तिसरी के पलस-2 उच्च विद्यालय बरमसिया में भाजपा कार्यरताओं और विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्रों के साथ गंभीरता पूर्वक सुना. बता दें कि बाबूलाल मरांडी बरमसिया उच्च विद्यालय से ही अपनी माध्यमिक शिक्षा ग्रहण किए हैं.
बाबूलाल मरांडी ने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर शिक्षक से लेकर केंदीय मंत्री और मुख्य मंत्री का सफर तय किया है. इसी लिहाज से बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीणों के साथ-साथ उक्त विद्यालय के छात्र और छात्राओं को प्रधान मंत्री की मन की बात सुनने के लिए प्रेरित किया. बहरहाल, बाबूलाल मरांडी कई कार्यकर्ताओं के साथ निर्धारित समय पर प्लस टू उच्च विद्यालय बरमसिया जा पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता और विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के साथ पूरे शांति पूर्वक प्रधान मंत्री की मन की बात सुनी.
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अन्य लोगों को भी प्रधान मंत्री की मन की बात सुनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश का जो भी व्यक्ति बेहतर कार्य करता है या फिर अपने मिशन पर कामयाब होता है. प्रधान मंत्री उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं और लोगों को कुछ अलग और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं. इसलिए लोगों को प्रधान मंत्री की मन की बात जरूर सुननी चाहिए और इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. भाजपा नेता रामचन्द्र ठाकुर,उदय साव,सुनील साव,गोपी रविदास,शिक्षक मनोज वर्मा,मुखिया पति राजकुमार दयाल, रवींद्र पंडित,अजय राम तथा बरमसिया उच्च विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थें.