Monday, Sep 16 2024 | Time 21:11 Hrs(IST)
 logo img
  • तीन दोस्तों ने नदी पार करने को लेकर लगाई थी शर्त, एक की सांस फूलने से हुई मौत
  • आस्था : चुरचू प्रखंड में जश्न ईद ए मिलाद उन नबी पर जुलूस कार्यक्रम का आयोजन
  • दिल्ली का CM चुनने के लिए कुछ देर में होगी PAC की बैठक, कई नेता करेंगे मंथन
  • NEET की परीक्षा में किया था ऑल इंडिया टॉप, हॉस्टल में पढ़ने के दौरान कर ली खुदकुशी
  • NEET की परीक्षा में किया था ऑल इंडिया टॉप, हॉस्टल में पढ़ने के दौरान कर ली खुदकुशी
  • इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
  • इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
  • पतरातू में हुई आजसू पार्टी की बैठक
  • पतरातू में हुई आजसू पार्टी की बैठक
  • इतनी होती है एक Commentator की कमाई, जिसे सुन उड़ जाएंगे आपके होश
  • आप भी करवाना चाहते हैं ब्रेकअप व तुड़वाना चाहते हैं शादी तो करें संपर्क, 45,000 रुपया है बेस प्राइस
  • हजारीबाग संवेदक संघ ने 7वां स्थापना दिवस मनाया, ठेकेदारों की समस्याओं से सरकार को कराया अवगत
  • हजारीबाग संवेदक संघ ने 7वां स्थापना दिवस मनाया, ठेकेदारों की समस्याओं से सरकार को कराया अवगत
  • 1 करोड़ की नौकरी छोड़ बिना कोचिंग के की पढ़ाई, पहले अटेंप्ट में बने IAS ऑफिसर
  • धुर्वा डैम में डूबकर युवती की आत्महत्या करने की आशंका, खोजबीन में जुटी NDRF की टीम
झारखंड


स्पीकर को हटाने के लिए BJP विधायकों ने विधानसभा सचिव को दी संकल्प सूचना, पत्र के माध्यम से लगाए कई आरोप

स्पीकर को हटाने के लिए BJP विधायकों ने विधानसभा सचिव को दी संकल्प सूचना, पत्र के माध्यम से लगाए कई आरोप

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: बीजेपी विधायकों ने स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो को उनके पद से हटाने के लिए विधनसभा के सचिव संकल्प सूचना दी है. बीजेपी के विधायकों ने पत्र के माध्यम से स्पीकर पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं, सरयू राय का गैर सरकारी संकल्प वोटिंग के माध्यम से खारिज हुआ.

 

क्या लिखा है पत्र में 

झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान माननीय अध्यक्ष ने अपने पद का विवेकपूर्ण उपयोग नहीं करते हुए भाजपा के 18 विधायकों को हेमंत सरकार के इशारे पर निलंबित किया, जो निम्न हैं- अनंत कुमार ओझा, रणधीर कुमार सिंह, नारायण दास, अमित कुमार मंडल, डॉ. नीरा यादव, किशुन कुमार दास, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, समरी लाल, सी पी सिंह, नवीन जयसवाल, डॉ. कुशवाहा शशि भूषण मेहता, आलोक कुमार चौरसिया एवं पुष्पा देवी. झारखण्ड विधानसभा के फुटेज से स्पष्ट है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष अमरं कुमार बाउरी ने दिनांक 31.07.2024 को सदन शुरू होते ही युवाओं एवं संविदाकर्मियों के विषय पर चर्चा करवाने एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जवाब दिलवाने का आग्रह किया था और यह बता भी दिया था कि यदि रात को भी रुकना पड़े तो भी हम तैयार हैं, लेकिन बिना मुख्यमंत्री का जवाब सुने हमलोग नहीं जाएंगे. 

 

झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद का निष्पक्ष रूप से उपयोग नहीं किया और मुख्यमंत्री के हित की रक्षा करते हुए सरकार के इशारे पर झामुमो के एक विधायक सुदिव्य कुमार के द्वारा लाये गए निलंबन प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों को निलंबित किया है, जबकि अमूमन इस प्रकार का प्रस्ताव माननीय संसदीय कार्य मंत्री सदन में लाते हैं, तथा उसके पूर्व में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होती है, जो नहीं हुआ. 

 

झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद का सही रूप से निर्वहन नहीं करते हुए करीब 05 वर्ष अध्यक्ष की भूमिका में कम झामुमो के कार्यकर्ता के रूप में ज्यादा कार्य किया. इसका प्रमाण है विधान सभा अध्यक्ष रहते 2024 के संपन्न लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा क्षेत्र में झामुमो का झंडा लगाकर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. 

 

पत्र में आगे कहा गया कि झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए झारखण्ड उच्च न्यायालय की बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर वापस भेजने के लिए कार्य योजना शीघ्र बनाने का निर्देश हेमंत सरकार को दिया था. दुर्भाग्य से माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने उच्च न्यायालय को भी नहीं बख्शा तथा उच्च न्यायालय की भी आलोचना करते हुए सार्वजनिक रूप से कहा कि झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का कोई मामला ही नहीं है.

 

झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद पर रहते हुए लगभग 04 वर्ष तक भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई भाजपा विधायकों को पूर्वाग्रह से ग्रसित रहकर सदन के अंदर बोलने तक नहीं दिया तथा कई विधयाकों की पूरे सत्र के दरम्यान एक बार भी ध्यानाकर्षण की सूचना ग्रहण नहीं किया है. 

 

झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद पर रहते हुए लगातार केन्द्र सरकार की आलोचना की, यहां तक कि भाजपा के गोड्डा के सांसद के व्यक्तिगत बयान की भी सदन में चर्चा कर झामुमो एवं कांग्रेस के विधायकों को भी उकसाने का काम किया. 

 

झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद पर रहते हुए भाजपा विधायकों पर झूठा आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों ने महिला एवं पुरुष मार्शलों के साथ दुर्व्यवहार किया है. इससे दुखी होकर हम सभी भाजपा विधायक सक्षम न्यायालय में माननीय विधान सभा अध्यक्ष के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. 

 

झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद पर रहते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी एवं अन्य विधायकों द्वारा युवाओं को 05 लाख नौकरी, तथा स्नातकों को 5000 रुपये तथा स्नातकोत्तरों को 7000 रुपये का बेरोजगारी भता, पारा शिक्षक, सहायक पुलिस, होम गार्ड, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं रसोईया, पारा मेडिकल कर्मी, मनरेगा कर्मी, पंचायत कर्मी सहित कार्यरत सभी अनुबंध कर्मियों को 2019 के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा परमानेंट करने का एवं उनकी समस्त मांगों को पूरी करने का झूठा वादा किया गया था, उन्हीं वादों को याद करते हुए भाजपा के विधायक माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सदन में जवाब चाह रहे थे, बजाय जवाब दिलवाने के विधान सभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के साथ रुखा, कड़ा एवं दुर्वयवहार किया, जो विधान सभा के CCTV फुटेज में देखा जा सकता है. 

 

उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष अपने पद का संवैधानिक दायित्व निर्वहन में असफल रहे हैं तथा झारखण्ड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के अनुरूप सभा कार्य का संचालन एवं निष्पादन सम्यक रूप से नहीं कर रहे हैं. अंत: झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष को उनके पद से हटाया जाए. 

 


 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.