Saturday, Jul 12 2025 | Time 12:01 Hrs(IST)
  • एकाउंट्स और ऑडिट विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आगाज, मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद हुए शामिल
  • गढ़वा के मेढ़ना कला और लापो में गढ़वा एसडीएम के आदेश पर 60 ट्रैक्टर अवैध बालू किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज
  • पतरातू में सांड का आतंक, हमले से दो घायल
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड


स्पीकर को हटाने के लिए BJP विधायकों ने विधानसभा सचिव को दी संकल्प सूचना, पत्र के माध्यम से लगाए कई आरोप

स्पीकर को हटाने के लिए BJP विधायकों ने विधानसभा सचिव को दी संकल्प सूचना, पत्र के माध्यम से लगाए कई आरोप

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: बीजेपी विधायकों ने स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो को उनके पद से हटाने के लिए विधनसभा के सचिव संकल्प सूचना दी है. बीजेपी के विधायकों ने पत्र के माध्यम से स्पीकर पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं, सरयू राय का गैर सरकारी संकल्प वोटिंग के माध्यम से खारिज हुआ.

 

क्या लिखा है पत्र में 

झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान माननीय अध्यक्ष ने अपने पद का विवेकपूर्ण उपयोग नहीं करते हुए भाजपा के 18 विधायकों को हेमंत सरकार के इशारे पर निलंबित किया, जो निम्न हैं- अनंत कुमार ओझा, रणधीर कुमार सिंह, नारायण दास, अमित कुमार मंडल, डॉ. नीरा यादव, किशुन कुमार दास, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, समरी लाल, सी पी सिंह, नवीन जयसवाल, डॉ. कुशवाहा शशि भूषण मेहता, आलोक कुमार चौरसिया एवं पुष्पा देवी. झारखण्ड विधानसभा के फुटेज से स्पष्ट है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष अमरं कुमार बाउरी ने दिनांक 31.07.2024 को सदन शुरू होते ही युवाओं एवं संविदाकर्मियों के विषय पर चर्चा करवाने एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जवाब दिलवाने का आग्रह किया था और यह बता भी दिया था कि यदि रात को भी रुकना पड़े तो भी हम तैयार हैं, लेकिन बिना मुख्यमंत्री का जवाब सुने हमलोग नहीं जाएंगे. 

 

झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद का निष्पक्ष रूप से उपयोग नहीं किया और मुख्यमंत्री के हित की रक्षा करते हुए सरकार के इशारे पर झामुमो के एक विधायक सुदिव्य कुमार के द्वारा लाये गए निलंबन प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों को निलंबित किया है, जबकि अमूमन इस प्रकार का प्रस्ताव माननीय संसदीय कार्य मंत्री सदन में लाते हैं, तथा उसके पूर्व में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होती है, जो नहीं हुआ. 

 

झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद का सही रूप से निर्वहन नहीं करते हुए करीब 05 वर्ष अध्यक्ष की भूमिका में कम झामुमो के कार्यकर्ता के रूप में ज्यादा कार्य किया. इसका प्रमाण है विधान सभा अध्यक्ष रहते 2024 के संपन्न लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा क्षेत्र में झामुमो का झंडा लगाकर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. 

 

पत्र में आगे कहा गया कि झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए झारखण्ड उच्च न्यायालय की बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर वापस भेजने के लिए कार्य योजना शीघ्र बनाने का निर्देश हेमंत सरकार को दिया था. दुर्भाग्य से माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने उच्च न्यायालय को भी नहीं बख्शा तथा उच्च न्यायालय की भी आलोचना करते हुए सार्वजनिक रूप से कहा कि झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का कोई मामला ही नहीं है.

 

झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद पर रहते हुए लगभग 04 वर्ष तक भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई भाजपा विधायकों को पूर्वाग्रह से ग्रसित रहकर सदन के अंदर बोलने तक नहीं दिया तथा कई विधयाकों की पूरे सत्र के दरम्यान एक बार भी ध्यानाकर्षण की सूचना ग्रहण नहीं किया है. 

 

झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद पर रहते हुए लगातार केन्द्र सरकार की आलोचना की, यहां तक कि भाजपा के गोड्डा के सांसद के व्यक्तिगत बयान की भी सदन में चर्चा कर झामुमो एवं कांग्रेस के विधायकों को भी उकसाने का काम किया. 

 

झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद पर रहते हुए भाजपा विधायकों पर झूठा आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों ने महिला एवं पुरुष मार्शलों के साथ दुर्व्यवहार किया है. इससे दुखी होकर हम सभी भाजपा विधायक सक्षम न्यायालय में माननीय विधान सभा अध्यक्ष के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. 

 

झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद पर रहते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी एवं अन्य विधायकों द्वारा युवाओं को 05 लाख नौकरी, तथा स्नातकों को 5000 रुपये तथा स्नातकोत्तरों को 7000 रुपये का बेरोजगारी भता, पारा शिक्षक, सहायक पुलिस, होम गार्ड, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं रसोईया, पारा मेडिकल कर्मी, मनरेगा कर्मी, पंचायत कर्मी सहित कार्यरत सभी अनुबंध कर्मियों को 2019 के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा परमानेंट करने का एवं उनकी समस्त मांगों को पूरी करने का झूठा वादा किया गया था, उन्हीं वादों को याद करते हुए भाजपा के विधायक माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सदन में जवाब चाह रहे थे, बजाय जवाब दिलवाने के विधान सभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के साथ रुखा, कड़ा एवं दुर्वयवहार किया, जो विधान सभा के CCTV फुटेज में देखा जा सकता है. 

 

उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष अपने पद का संवैधानिक दायित्व निर्वहन में असफल रहे हैं तथा झारखण्ड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के अनुरूप सभा कार्य का संचालन एवं निष्पादन सम्यक रूप से नहीं कर रहे हैं. अंत: झारखण्ड विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष को उनके पद से हटाया जाए. 

 


 
अधिक खबरें
एकाउंट्स और ऑडिट विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आगाज, मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद हुए शामिल
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 11:16 AM

एकाउंट्स और ऑडिट विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आगाज आज से हुआ. दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद शामिल हुए.

देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:22 AM

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के पहले दिन उपायुक्त सह दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरूस्त इंतजाम को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.

झारखंड में 6 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानें आपके जिले में कैसे रहेगा मौसम का मिजाज?
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:28 AM

झारखंड वासियों को अभी झमाझम बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. झारखंड में मानसून सक्रिय है. मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अगले 5 दिनों तक लगातार झमाझम बारिश होगी. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी हैं.

सामाजिक बहिष्कार झेल रहे गोप समाज के लोगों ने उपायुक्त से किया शिकायत
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 9:27 AM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी अंधविश्वास, छुआछूत, सामाजिक बहिष्कार का प्रचलन चल रहा है ‌ ऐसा ही एक ताजा मामला चक्रधरपुर के ग्राम मौजा चिरूवेडा लुपुगबेड़ा पंचायत के गुलकेड़ा गोप (ग्वाला) परिवार पर ग्रामीण मुण्डा बागुन जामुदा ने ढाकुया के माध्यम से हमारे 10 घरों पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर अब तक तीन लोगों से 5 से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया. इससे गोप परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.