झारखंडPosted at: अक्तूबर 24, 2024 सिसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव गुमला में आज दाखिल करेंगे नामांकन
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव आज गुमला में अपना नामांकन करेंगे. उन्होंने जन-जन से आर्शीवाद की अपेक्षा की हैं. बता दें कि डॉ अरुण उरांव भरनो प्रखंड के दतिया बसाईर टोली गांव के रहने वाले है और बाबा बंदी उरांव के सुपुत्र और बाबा कार्तिक उरांव के दामाद हैं. सिसई विधानसभा में जनसंघ से लेकर भाजपा तक में आज तक भरनो प्रखंड के किसी भी व्यक्ति को भाजपा से टिकट नहीं मिला था परंतु डॉ अरुण उरांव भरनो प्रखंड के पहला ऐसा व्यक्ति हैं. जिन्हें भाजपा ने सिसई विधानसभा सीट से टिकट दिया हैं. आज के इनके नामांकन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे.