झारखंडPosted at: मई 24, 2025 33 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ बस्तर में CRPF के सामने किया आत्मसमर्पण
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र से पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने 33 नक्सली के आत्मसमर्पण करने की खबर सामने आ रही है. इनमें से 24 इनामी नक्सली के उपर लगभग 91 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. बीजापुर में 24 नक्लसी के सरेंडर करने की खबर सामने आ रही है इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि माओवादी संगठन की अमानवीय विचारधारा, संगठन के अंदर बढ़ते मतभेदों, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार से निराश होकर सरेंडर किया है. बिजापुर के एसपी ने बताया कि नक्सली सुरक्षा बलों पर हमले आगजनी की घटना व आईईडी ब्लास्ट जैसे घटना में शामिल थे.