झारखंडPosted at: मई 24, 2025 आतंकवाद मुक्त भारत और नक्सल मुक्त भारत दोनों ही अभियानों पर देश के सुरक्षा बल कर रहा बेहतर कार्य
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आतंकवाद मुक्त भारत और नक्सल मुक्त भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्गदर्शन में दोनों ही अभियानों पर देश के सुरक्षा बल बेहतर कार्य कर रहा हैं और जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए हैं भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा समय हमारी सेना तय करेंगी तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगे और शर्त भी हमारी होगी. एटम बम की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं है. हम आतंक के आकाओ और आतंक के सर परस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे. उन्हें एक ही मानेंगे पाकिस्तान का यह स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा. हमारे भारतीय सेना ने वो कर दिखाया ये बहुत बड़ी विजय है