Saturday, May 10 2025 | Time 06:27 Hrs(IST)
झारखंड


कोडरमा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी नामांकन के लिए गिरिडीह रवाना

कोडरमा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी नामांकन के लिए गिरिडीह रवाना
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क: कोडरमा लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी आज अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने के लिए अन्नपूर्णा देवी अपने कोडरमा के चाराडीह स्थित आवास से गिरिडीह के लिए रवाना हो चुकी है. नामांकन के लिए गिरिडीह रवाना होने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने अपने पति और पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव की स्मृति स्थल पर उन्हें नमन किया, इसके बाद झुमरी तालाब स्थित राधा कृष्ण मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद मांगा.

 

इस दौरान उन्होंने कई बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लिया. नामांकन के कार्यक्रम को लेकर उनके चाराडीह स्थित आवास पर सुबह से ही गहमा-गहमी देखी जा रही थी. ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ उनके समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आए. बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. नामांकन से पूर्व गिरिडीह के सर्कस मैदान में एक जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावे प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

 


 

नामांकन को लेकर भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज सर्कस मैदान में एक बड़ी जनसभा के माध्यम से लोगों का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से उन्हें पहले तो कोडरमा विधानसभा और अब कोडरमा लोकसभा के लोगों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है और इस बार भी लोग उन्हें भर-भर कर आशीर्वाद देंगे, यही उन्हें उम्मीद है.
अधिक खबरें
पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:08 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. CID की विशेष कोर्ट ने आरोपी गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, रोबिन कुमार, अभिलाष कुमार, कविराज और निवास कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.