झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2025 ठाकुरगांव के गुरुगाई गांव निवासी बिट्टू कुमार साहू अब तक कर चुके हैं पांच हजारों सांपों को रेस्क्यू
न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क:: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के गुरुगाई गांव निवासी बिट्टू कुमार साहू (24) पिछले 8 वर्षों से लगभग पांच हजार से अधिक विभिन्न प्रकार के विषैला सांपो को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलो व ओरमांझी जैविक उद्यान स्थित सर्प घर में छोड़ कर उन्हें नया जीवन दिया है. इसी क्रम में बुधवार को डंडिया गांव स्थित एक पहाड़ की गुफा से बैंडेड क्रेट (देश में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप) को रेस्क्यू कर गुरुवार को ओरमांझी स्थित सर्प घर में छोड़ दिया.