न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पटना में बर्थडे की खुशियां अचानक से मातम में बदल गई. एक बर्थडे पार्टी में फायरिंग के दौरान 10 साल की एक बच्ची की गोली लगने से हत्या हो गई. पुलिस ने गोली चलाने वालो को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो देशी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. बता दें कि पार्टी अखिलेश राम के पोते की बर्थडे पर आयोजित किया गया था.
बिहार के राजधानी में शनिवार रात एक बर्थडे पार्टी में अचानक हुए फायरिंग से सारी खुशिया गम में तब्दील हो गए. इसमें 10 साल की एक रिया नाम की बच्ची पर गोली लगने से उसकी मौत हो गई. कार्यक्रम के बीच अचानक से फायरिंग होने लगी जिसमें से एक गोली रिया को जा लगी और उसकी मौत हो गई. बच्ची को तुरंत पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने उन्हे वहां मृत घोषित कर दिया. आरोपी के पास से दो देशी कट्टा व 5 जिंदा कारतुस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पूरा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.