देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की आज 114वीं जयंती है. वह पंजाब के बंगा में 1907 पैदा हुए थे, जो फैसलाबाद जिले में है. हालांकि आजादी के बाद ये इलाका पाकिस्तान के पास चला गया. बचपन से ही भगत सिंह के अलग ही तेवर थे और किशोरवय में ही उन्होंने देशभक्ति की राह चुन ली थी. एक युवक के तौर पर उन्होंने क्रांतिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई. बाद में लाहौर षडयंत्र के तहत अंग्रेजों ने केवल 23 साल की उम्र में उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया. आज इस मौके पर देशवासी अपने हीरो को याद कर रहा है. देश के कई दिग्गजों ने भी ट्वीट कर भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी है.
PM नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि आजादी के महान सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.
झारखंड के गवर्नर रमेश बैस ने भी क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में ये लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु अपने प्राण न्योछावर करने की उनकी वीरगाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी.
इसे भी पढ़ें, 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों को Vaccination में दें प्राथमिकता: ICMR
झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में ये लिखा कि कर वीर बलिदानी, वीर सपूत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर शत-शत नमन.
इसे भी पढ़ें, ..कहीं इसलिए तो कम नहीं आ रहे राज्य में कोरोना के मामले