झारखंड » गिरिडीहPosted at: मार्च 03, 2025 बिरनी प्रखंड के बिरनी पंचायत अंतर्गत पेड़ से टकराई बाइक, हादसे में किशोर सह चालक की हुई मौत, गांव में छाया मातम
गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखंड के बिरनी पंचायत अंतर्गत जितकुंडी के एक किशोर की बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय नागराज साव(साहू)पिता जगदीश(साव)साहू के रूप में हुई है. बता दें कि मृतक बाइक से अपनी माँ को भाभी के मायके बगोदर के हेसला जा रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई तथा चालक खून से लथपथ हो गया. आनन-फानन में किशोर को स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में ट्रामा सेंटर बगोदर ले गए जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर बगोदर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया तथा परिजनों को जानकारी दी. बगोदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दे रहा था. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा पूरे गांव में मातम है.