अभिषेक राज/न्यूज11 भारत
गया/डेस्कः बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक ज्योति मांझी पर जानलेवा हमला हुआ है. बाइक सवार शरारती तत्वों ने उनके वाहन पर ईंट फेंक दी, जो सीधे उनके सीने पर आकर लगी. घटना के बाद ज्योति मांझी बुरी तरह दहशत में हैं और लगातार रोती हुई पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं.
यह घटना सुलबट्टा मोड़ के पास की बताई जा रही है. ज्योति मांझी प्रचार के लिए सुलबट्टा गांव गई थीं और लौटने के दौरान हमला हुआ. अचानक आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ईंट चला दी और मौके से फरार हो गए.
घटना के तुरंत बाद उन्हें बाराचट्टी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इस हमले के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि सिर्फ एक सप्ताह पहले टिकारी विधानसभा से हम पार्टी के प्रत्याशी अनिल सिंह पर भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनका हाथ टूट गया था. अब बाराचट्टी में हम पार्टी से जुड़ी प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला, दूसरा बड़ा हमला माना जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल में ऐसी घटनाएं राजनीतिक साजिश की ओर इशारा कर रही हैं. वहीं समर्थक हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस पर दबाव बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का भव्य रोड शो, NDA प्रत्याशी को जिताने अपील