राजनीतिPosted at: मई 15, 2025 Bihar Politics: पटना के INOX में राहुल गांधी 400 लोगों के साथ देख रहे "फूले", बाहर कार्यकर्ता ने काटा बवाल

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्कः- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार पहुंच कर दरभंगा जिले आए थे बताया जा रहा है कि प्रशासन से अनुमति न मिलने के बाद भी राहुल गांधी यहां अंबेड़कर छात्रावास पहुंचे. फिर गांधी ने यहां से पटना पीएम माल पहुंच कर आईनॉक्स थियेटर में वह इस समय की चर्चित मूवी "फुले" देखा.
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ये फिल्म लगभग 400 दर्शकों के साथ देख रहे हैं. बताते चलें कि ये फिल्म महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले के उपर बनाई गई है. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता ने थियेटर के बाहर जमकर बवाल भी काटा. आरोप ये लगाया जा रहा है कि उन्हे राहुल गांधी के साथ थियेटर के अंदर जाने नहीं दिया गया. बता दें कि आइनोक्स में 2.20 से 5.20 बजे वाले शो में कुल 400 टिकट बुक किए गए थे. इसमें सबको स्पेशल पास भी बांटे गए थे. खबर ये भी है कि पास में राहुल गांधी की फोटो भी लगी हुई है. फोटो के जरिए उन्हे सामाजिक न्याय का नायक बताया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि कुछ नामचीन नेता को ही राहुल गांधी के साथ फिल्म देखने की अनुमति मिली.