शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर जिले के मासाडू गांव में गंगा कटाव से प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने के खिलाफ पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे आशीष मंडल की तबीयत रविवार को बिगड़ गई. उन्होंने अपने आंदोलन को जितिया अनशन नाम दिया था जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ जारी रखा. तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर आशीष मंडल को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. आपको बता दें कि आशीष मंडल गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र हैं. वह कटाव पीड़ितों को न्याय दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. प्रशासन की ओर से हालांकि सकारात्मक पहल के संकेत मिले हैं.