Thursday, Jul 3 2025 | Time 01:31 Hrs(IST)
बिहार


बिहार AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने वक्फ संपत्तियों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

कहा- मुतवल्लियों ने बेईमानी से किया वक्फ प्रॉपर्टी का इस्तेमाल
बिहार AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने वक्फ संपत्तियों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
न्यूज़11 भारत

पटना/डेस्क:
 किशनगंज जिले के अमौर विधानसभा सीट से विधायक एवं AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देशभर में वक्फ की जमीनों की लूट हुई है. इसके लिए वक्फ की जिम्मेदारी संभालने वाले कई मुतवल्लियों की बेईमानी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि वक्फ की जायदादों का इस्तेमाल कई मुतवल्लियों ने बेईमानी से किया है. जमीनें बेची गई हैं. इसी बेईमानी का नतीजा है कि आज नया कानून सिर पर आ गया है.

 


अख्तरुल ईमान ने कहा कि आज खटमल, मक्खी, मच्छर की खातिर मोदी घर को आग लगाने की सोच रहे हैं. हमें ऐसी जहरीली दवा देनी चाहिए कि ये खटमल-मक्खी हमेशा के लिए मर जाएं. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ की जमीनों पर लोग बहुत कम किराया देकर कब्जा जमाए बैठे हैं. जहां प्राइवेट दुकानों का किराया 15 हजार रुपये है, वहीं वक्फ की जमीन पर सिर्फ 1500 रुपये में दुकानें चल रही हैं. बिहार शरीफ में भी वक्फ की संपत्तियां बर्बाद कर दी गई है.

 

अख्तरुल ईमान ने मदरसों की हालत के लिए वक्फ के सेक्रेटरी और सदर को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि इन बेईमानों ने अपने बेटों और दामादों को बहाल किया है. इसी वजह से मदरसों की तालीम बर्बाद हुई है.उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर जो मुसीबत आई है, उसके लिए बेईमान मुतवल्ली जिम्मेदार हैं. उन्होंने ऐलान किया कि काले कानूनों के खिलाफ भी लड़ेंगे और उन बेईमानों के खिलाफ भी, जिन्होंने वक्फ की जमीन पर नाजायज कब्जा कर रखा है. अख्तरुल ईमान ने कहा कि इन लोगों का अंजाम होगा. जो जिल्लत पूरी कौम ने देखी है, उसके खिलाफ सभी को खड़ा होना चाहिए.

 
अधिक खबरें
मुंगेर में वांछित महिला नक्सल रूबी देवी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 7:00 PM

मुंगेर जिले की वांछित महिला नक्सली रुबी देवी गिरफ्तार हुई है. एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंगेर जिले की वांछित महिला नक्सली रुबी देवी, पति विलक्षण कोड़ा उर्फ बिलेछन कोड़ा उर्विफ लोचन कोड़ा, सा० गोबरदाहा कोड़ासी थाना चानन थाना क्षेत्र से, उसके घर से किया गिरफ्तार किया. उक्त महिला नक्सली के विरुद्ध

आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण का मामला आया सामने, सारण पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 6:48 PM

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार महिला थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर एकमा थाना अंतर्गत आर्केस्ट्रा संचालकों के अड्डों पर छापेमारी की गई इसी क्रम में आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाए जाने वाली 6 नाबालिग लड़कियों जिन में बिहार से 3 दिल्ली की एक नेपाल की एक एवं पश्चिम बंगाल की एक को मुक्त कराया गया.

चेकिंग के दौरान देसी कट्टे के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 6:37 PM

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और पूछताछ के क्रम में तलाशी ली गई जिस दौरान एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद कर, गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार युवक का नाम रंजीत कुमार पिता स्वर्गीय मदन राय घर

कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला आरोपी पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 5:42 PM

भागलपुर कोतवाली थाना अंतर्गत स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक को 22 जून 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 9798886327 से फोन कर रंगदारी की मांग की गई जब ज्वेलर्स मालिक ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने और लूट की धमकी दी गई. इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली में सं-73/25 के तहत

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, खेत से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 5:31 PM

भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के मोतियानी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई. मृतक की पहचान राजदेव मंडल के रूप में हुई है. वे खेत से मूंग तोड़कर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायल राजदेव मंडल को कहलगांव से गंभीर हालत में मायागंज