राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा/डेस्कः- नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र स्थित बेलदार बीघा गांव में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. बीती रात अज्ञात चोरों ने दो सहोदर भाइयों अजय प्रसाद और विजय प्रसाद के घरों को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.विजय प्रसाद की पत्नी पुष्पा सिंह ने बताया कि रात के समय बदमाश घर में घुस आए और सभी कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी. चोरों ने स्टोरवेल को तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात और 35 हजार रुपये नकद चुरा लिए. उन्होंने बताया कि रात में जब वह शौच के लिए उठीं तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था. किसी तरह उन्होंने पड़ोसी को फोन कर बुलाया और दरवाजा खुलवाया.विजय प्रसाद, जो दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, उनके घर पर उस समय ताला लगा हुआ था. चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद छत के रास्ते बाकी हिस्से में प्रवेश किया और दंपति के कमरे को बाहर से बंद कर अन्य कमरों में चोरी को अंजाम दिया.घटना की जानकारी मिलते ही छबीलापुर थाना अध्यक्ष मुरली आजाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार फिलहाल चोरी गए सामान की सूची बनाने में जुटा है. बेलदार बीघा में हुई इस वारदात ने एक बार फिर से नालंदा में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.