अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: पुलिस अधीक्षक, खूंटी को गुप्त सूचना मिली कि सायको थाना क्षेत्र अंतर्गत जियुरी तजना नदी पुल के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियारों के साथ जुटे हुए हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई.
पुलिस टीम ने जंगल झाड़ इलाके में छापेमारी करते हुए चार अपराधकर्मियों को देशी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल फोन और धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी खूंटी जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कई गंभीर मामलों में पूर्व से वांछित थे.
- गिरफ्तार किए गए अपराधियों में
- चन्दा हस्सा (उम्र 23 वर्ष, थाना सायको),
- राम सहाय मुंडा उर्फ ताता (उम्र 26 वर्ष, थाना सायको),
- अमरजीत पूर्ति उर्फ चोड़या (उम्र 20 वर्ष, थाना अड़की),
- पांडू मुंडा (उम्र 30 वर्ष, थाना मारांगहदा)
गिरफ्तारी के दौरान की गई बरामदगी:
- देसी कट्टा – 02
- जिंदा गोली – 04
- मोबाइल फोन – 02
- ड्रैगन स्प्रिंग चाकू - 01
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चन्दा हस्सा और अमरजीत पूर्ति पूर्व में ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की हत्या के मामले में भी जेल जा चुके हैं. अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी हत्या, आर्म्स एक्ट, एवं अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं.
विशेष अभियान में शामिल पुलिस टीम
- वरुण रंजन (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खूंटी)
- रंजन पाण्डेय (थाना प्रभारी, सायको)
- अनीश रामाकांत सिंह, पिटरस बाड़ा, प्रदीप सांगा, सुमीत कुजूर, कृष्ण कुमार और भगत (सभी सायको थाना सैट) प्रमुख रूप से शामिल थे.
यह भी पढ़ें: सिमडेगा: जरा याद करो कुर्बानी! जश्न ए आजादी से पहले इतिहास के पन्नों से खास