न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी ट्रेन से सफ़र का सोच रहे है और रेल टिकट बुक करने जा रहे तो एक बार आप टिकट कैंसिलेशन के नियम जरूर जान लीजिए. क्यूंकि अगर आप किसी कारण अपने टिकट को कैंसिल करते है तो आपको कही ज्यादा पैसे का भुगतान ना करना पड़े. बात दें कि ट्रेन के टाइम का टिकट कैंसिलेशन के समय बड़ा महत्व होता है. अगर आपको इस बारें में जानकारी नहीं है तो आपका ज्यादा पैसा भी बर्बाद हो सकता है. जानकारी के अनुसार, बीते कुछ सालों में रेलवे ने ट्रेन टिकट कैंसिलेशन से ही 1200 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.
टिकट कैंसिलेशन के नियम
रेलवे के नियम के अनुसार, अगर आपने रेलवे की टिकट ली है और आपकी बर्थ भी कंफर्म हो गयी है. लेकिन आप यात्रा के 48 घंटे पहले अपनी टिकट कैंसिल करना चाहते हैं तो फर्स्ट एसी का टिकट कैंसिल करने पर 240 रुपये चार्ज, वहीं सेकंड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 200 रुपए चार्ज, थर्ड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 180 रुपए चार्ज कटता है.वहीं अगर आप स्लीपर क्लास की टिकट को कैंसिल करते है तो 120 रुपये के हिसाब से चार्ज कटता है. वहीं सामान्य टिकट पर 60 रुपये कम चार्ज कटता है.
कितने रुपए मिलते हैं वापस
1. 48 घंटे से कम और 12 घंटे पहले तक अगर आप कंफर्म टिकट को कैंसिल करते हैं तो ऐसे में कैंसिलेशन चार्ज के रूप में रेलवे टिकट की धनराशि का 25% काट लेता है.
2. वहीं ट्रेन के निर्धारित डिपार्चर टाइम से 12 घंटे से कम और ट्रेन के खुलने के 2 घंटे पहले तक आप अगर कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो रेलवे कैंसिलेशन चार्ज के रूप में आपकी टिकट की धनराशि का 50% काट लेता है.