झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 23, 2025 रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 2000 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता मिली हैं. बेड़ो थाना क्षेत्र से लगभग 2000 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है और इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, यह अवैध शराब एक ट्रक में रूई में छिपाकर तस्करी की जा रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की यह बड़ी खेप बिहार में सप्लाई की जानी थी.बेड़ो थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. जब्त की गई शराब को फिलहाल थाने में अनलोड कर दिया गया हैं. गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इस कार्रवाई से शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता हैं.