न्यूज़ 11 भारत,
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी करवाई करते हुए चुनाव आयोग ने देवघर SP अजीत पीटर डुंगडुंग को उनके पद से हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक देवघर SP को हटाए जाने का आदेश सरकार को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ड्रग्स की खरीद-बिक्री मामले में HC गंभीर, SSP को दिए निर्देश, कहा- कारोबारियों को चिन्हित कर जल्द करें गिरफ्तार
हटाए गए 5 राज्यों के 8 DM सहित 12 SP
इसके अलावे भारतीय निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के 8 DM के साथ झारखंड के देवघर सहित 12 एसपी को उनके पद से हटा दिया है. इसके साथ ही आयोग ने दुमका के आईजी, पलामू डीआईजी, रांची ग्रामीण एसपी, देवघर एसपी के पदों को भरने का निर्देश दिया है. इन पदों को भरने के लिए आयोग ने पैनल मांगा है. बता दें, इन पदों को भरने के लिए राज्य सरकार से आयोग की तरफ से पैनल मांगा गया है. पैनल में भेजे जाने वाले नामों पर खाली हुए पदों पर निर्वाचन आयोग ही अपना अंतिम मुहर लगाएगा .
