शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत राईन टोला वार्ड नंबर 12 एवं 13 में स्थित बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय एवं जामा मस्जिद के पास टूटी नलियों के वजह से सड़क पर गंदा पानी जमा हो गया है. इससे छात्र-छात्रा एवं नमाजियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के निवासियों मो अजहरुद्दीन उर्फ अफरोज, मो मेहताब उर्फ शोएब, मो असलम, राजा, मुबारक और तबारक ने इस समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन को कई बार इस समस्या की शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बिहपुर प्रखंड के इस क्षेत्र में नालियों की मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन एवं प्रतिनिधि के उदासीनता के कारण यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है.