शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोहरी गांव में दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है. करीब आधे घंटे से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि तेज हवा और घरों में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग बुझाने में कठिनाई हो रही है. समय रहते लोगों ने अपने घरों से घरेलू सिलेंडर को बाहर निकाल लिया है. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. कुछ मवेशी और बाइक भी आग की चपेट में आ गए हैं. गांव के लोग आग पर काबू पाने में मदद कर रहे हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय अंगद कुमार ने बताया कि "शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद एक एक कर करीब आधा दर्जन घरों में पकड़ लिया. जिससे कि " बकरी और बाइक सहित लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए हैं.