न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः हूल दिवस कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर भोगनाडीह गरमा गया हैं. आज एक बार फिर शहीद सिदो कान्हो के छठे वंशज मंडल मुर्मू विरोध प्रदर्शन के लिए भोगनाडीह के मैदान मे उतरा. मंडल मुर्मू के साथ भारी संख्या मे आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल रहे. मंडल मुर्मू ने सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा की यदि शहीद के वंशज का कार्यक्रम नहीं होगा तो हमलोग भी किसी भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होने देंगे.
मंडल मुर्मू ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की हमलोग शांतिपूर्वक कार्यक्रम की तैयारी कर रही रहे थे की बीती रात पुलिस हमारे 11वर्कर जो टेंड पंडाल का काम कर रहा था सभी को उठा लिया. यह पुलिस का सही रवैया नहीं हैं. जब एक बार प्रशासन से बात हो गई और हमलोग शांतिपूर्वक अपना तैयारी कर रहे थे तो फिर इस प्रकार क्यूँ किया गया. उसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. यदि हमारे मजदूरों को नहीं छोड़ा जायेगा तो हमलोग भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होने देंगे. मंडल मुर्मू के इस कदम से माहौल गरमाया हुआ हैं. वही प्रशासन की ओर से अबतक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं. अब देखना होगा की आगे क्या होता हैं.