राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: बेरमो प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक किए. बैठक में विकास से संबधित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेरमो मुकेश कुमार के द्वारा कहा गया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को योजनाओं से संबंधित आवंटित विकाश कार्यों का ससमय निष्पादन करना है. कहे कि विकास से संबंधित कार्यों में लापरवाही र्बदाश्त नहीं की जायेगी. हमारा मुख्य लक्ष्य आमजनों तक लाभ पहुँचाना है. मनरेगा के तहत् बिरसा आम बागवानी योजना में प्राप्त 50 एकड़ लक्ष्य के विरूद्व मात्र 13 एकड़ स्वीकृत होने पर मनरेगा कर्मियों एवं जे०एस०एल०पी०एस० विभाग पर नाराजगी व्यक्त किया गया.
जल्द ही शत् प्रतिशत् लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सभी संबंधित को निदेशित किया गया. सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएँ यथा-मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, कल्याण विभाग तथा अन्य सभी योजनाओं को धरातल में लाना प्राथमिकता है. इसके अतिरिक्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को बायोमेट्री एवं पंजी दोनों में उपस्थिति ससमय दर्ज करने को कहा गया. उक्त बैठक में मिथिलेश कु० पाण्डेय, पुनय विनय खलको, अंजना सिंह, सुभाष महतो, प्रदीप कु० यादव, किशुन हाँसदा, सुनील कुमार, उत्तम कु० दास, सुमित कुमार, सुनिता कुमारी, सावित्री कुमारी, उपेल कुमारी, अनामिका कुमारी, धनश्याम रजक, प्रभात कुमार आदि उपस्थित हुए. बैठक के दौरान बेरमो प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार के एक वर्ष का कार्यकाल बेहतर तरीके से पूरा होने पर सभी प्रखण्ड कर्मियों द्वारा बुके देकर उनके कार्य की प्रशंसा की गई.