न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो आंखों को यकीन करने से रोक देता हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसे देखकर लोग दांतों टेल उंगलियों दबा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे है कि ये लड़का तो यमराज का बेटा हैं. वीडियो में एक युवक नजर आ रहा है, जो न तो किसी स्टंट पार्क में है और न ही किसी जंगल में बल्कि एक आम घर की छत के नीचे लगे पंखे पर मधुमक्खियों का एक विशाल छत्ता लटका हुआ हैं. अब जरा सोचिए, आम आदमी तो ऐसे दृश्य को देखकर 10 मीटर दूर से ही रास्ता बदल लेता लेकिन ये जनाब सीधे जा धमके छत्ते के पास.
इतना ही नहीं लड़का बिना किसी डर के हाथ से छत्ते को छेड़ देता है और हैरानी की बात यह है कि एक भी मधुमक्खी उसे डंक मारती नहीं दिखती. न चीख, न चिल्लाहट- लड़का ऐसे बर्ताव कर रहा है जैसे उसके सामने खिलौनों का कोई झुंड हो.
देखें Viral Video: