न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक बार फिर चलती ट्रेन से स्टंट करने की कोशिश ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रेहा है, जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फिसलकर नीचे गिर जाती हैं. यह खौफनाक मंजर न केवल दिल दहला देता है बल्कि एक बड़ा सवाल भी उठाता है कि आखिर कब सीखेंगे लोग की जान से बढ़कर कोई वीडियो नहीं होता?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पोस्ट किया हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी है और उतरने का प्रयास करती है. लेकिन उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह प्लेटफॉर्म के पास गिर जाती हैं. ये घटना चंद सेकंड्स में मौत के मुंह से वापस आने जैसा हैं.
रील्स की होड़ या जान का खतरा?
आज के दौर में सोशल मीडिया का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि लाइक, कमेंट और व्यूज के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. रेलवे जैसे हाई-रिस्क ज़ोन में स्टंट करना किसी भी सूरत में समझदारी नहीं कही जा सकती हैं.
देखें Viral Video: