झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 14, 2025 घाघरा प्रखंड कार्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर BDO दिनेश कुमार ने किया माल्यार्पण
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा प्रखंड कार्यालय में भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म तिथि मनाई गई. इस निमित्त प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा माल्यार्पण व दीपार्चन किया. इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए BDO दिनेश कुमार ने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता एवं रचयिता थे. इन्होंने ही हमारा भारतीय संविधान को लिखा जिसके आधार पर ही हमारी देश की सारी शासन प्रशासन की व्यवस्थाएं चलती हैं. इन्होंने एक असाधारण कार्य को कर दिखाने का कार्य किया वैसे महापुरुष को शत-शत नमन है.
जिसके उपरांत सभी प्रखंड अंचल कर्मियों के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर उसे अर्पित कर उन्हें नमन किया . इस अवसर पर मुख्य रूप से BDO दिनेश कुमार एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी एवं छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहे.