प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही प्रखंड के कई क्षेत्रों मे बालू का अवैध खनन जोरो शोरो पर है. वहीं बरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से बिना वैद्य कागजात के बालू का परिवहन कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुँचाने के आरोप मे बरही थाना कांड संख्या 217/24, धारा 414/201/34 भादवि एवं 21/4 एमएमडीआर एक्ट एंड 54 जेएमसीसी रूल के अंतर्गत चार ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध कांड दर्ज किया है. इस कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मुकेश शर्मा पिता रामचन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा पिता बहादुर शर्मा दोनों सा- कोल्हुआकला, रामचन्द्र यादव पिता दर्शन महतो, राहुल कुमार पासवान पिता जागेश्वर पासवान दोनों साकिन बैरिसाल निवासी को अवैध रुप से बालु का उत्खनन कर बिना चालान के परिवहन करते रगे हाथ पकड़े जाने के आरोप में गिरफ्तार कर उचित मार्ग रक्षण में न्यायिक हिरासत में भेजा गया. ज्ञात हो कि बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर नदी के विभिन्न घाटों से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू का उठाव कर बिक्री की जा रहा है. बरही थाना क्षेत्र के गौरियाकर्मा के निचितपुर, कोल्हुआकला, धोबियापहरी, बैरीसाल, बेहराबाद स्थित बराकर नदी से बालू खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से भारी मात्रा में बालू का धंधेबाज बेखौफ अवैध बालू उत्खनन कर मोटी कमाई कर रहे हैं और सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे है.