झारखंडPosted at: अगस्त 17, 2024 जमशेदपुर में बंग बंधु संस्था के सदस्यों ने की मानव सेवा, रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के अमर शहीद बलिदानी खुदीराम बोस के बलिदान दिवस को याद करते हुए शहर की बंग बंधु संस्था ने 40 विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर शहीद की याद में मानव सेवा किया. इनके द्वारा बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 250 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर की शुरुआत द्वीप जलाकर एवं शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. वहीं, मौजूद अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया. संस्था के सदस्यों ने कहा कि अमर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मानव सेवा किया जा रहा है. यहां से एकत्र किये गए रक्त को जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा. वहीं, संस्था के द्वारा इस अवसर पर नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई. अब हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से एम्बुलेंस जरूरतमंद के लिए उपलब्ध होगा.