न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: काफी कम लोग ये जानते होंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पाकिस्तानी मुंहबोली बहन भी हैं. पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन क़मर शेख़ पिछले 30 साल से उनकी कलाई पर राखी बांध रही हैं. वह मूल रूप से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं. क़मर शेख़ 18 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगी और 19 अगस्त को पधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी.
कौन हैं क़मर शेख़ ?
मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली क़मर शेख़ का कराची में निवास था. साल 1981 में उनकी शादी अहमदबाद के रहने वाले मोहशीन शेख से हुई थी. मोहशीन शेख पेशे से पेंटर हैं. इसके बाद से क़मर शेख़ नियमित तौर पर भारत में ही रह रही हैं.
पीएम मोदी से कब हुई पहली मुलाकात
साल 1990 में जब नरेंद्र मोदी RSS के सामान्य कार्यकर्ता थे तब दिल्ली में क़मर शेख़ की मुलाकात उनसे हुई थी. इस बात को याद कर क़मर शेख़ बताती हैं कि पहली ही बार मिलने पर पीएम मोदी ने उनसे पूछा था कि "कैसी हो बहन". क़मर शेख के कोई भी भाई- बहन न होने के वजह से ये बात उनके दिल को छू गई. इसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी से कई बार मुलाकात की और फिर उन्हें हार साल राखी बांधना शुरू कर दिया. नरेंद्र मोदी ने क़मर शेख़ को गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वरूप सिंह ने मिलवाया था.
खुद बनाती हैं राखी
क़मर शेख़ बताती हैं कि वह प्रधानमंत्री मोदी को बांधने के लिए राखी कभी भी बाजार से नहीं खरीदतीं हैं. हर वर्ष वह अलग-अलग किस्म की राखी बनाती है. और फिर वह रखी प्रधानमंत्री मोदी के कलाई पर बांधती है. कोविड के वजह से तीन साल तक वह पीएम मोदी को राखी बांधने से वंचित रह गई थी. उन्हें खुशी है कि वर्ष 2024 में फिर से उन्हें ये मौका मिला है. वह अपने आप को काफी सौभाग्यशाली मानती हैं.