Tuesday, Oct 15 2024 | Time 00:04 Hrs(IST)
देश-विदेश


एतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, साहित्यिक, आर्थिक औऱ शैक्षणिक जैसे कई क्षेत्रों का संगंम है बनारस. आइए जानते हैं इसके बारे में

एतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, साहित्यिक, आर्थिक औऱ शैक्षणिक जैसे कई क्षेत्रों का संगंम है बनारस. आइए जानते हैं इसके बारे में

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- देश के प्राचीनतम शहरों में से एक है बनारस, कोई इसे भोलेनाथ की नगरी कहता है तो कोई मंदिरों का शहर कुछ लोग इसे धार्मिक राजधानी के नाम से भी जानतें हैं. देश के प्रधानमंत्री यहीं से अपना नामांकन करवा रहें हैं. बनारस शहर ही है जहां आपको कोर्ट-पैंट पहने शख्स के गले में गमछा दिखेगा और मुंह में पान, देश औऱ दुनियां के किसी दूसरे हिस्से में ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिल सकता है. 

 

सांस्कृतिक राजधानी

दुनियां के प्रचीनतम शहरों की चर्चा हो औऱ बनारस का न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. इसका इतिहास 5 हजार साल से भी पुराना है. काशी भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे प्राचीनतम शहर में से है. जिस तरह दिल्ली प्रशासनिक राजधानी, मुंबई को आर्थिक राजधानी के रुप में जाना जाता है ठीक उसी प्रकार काशी को सांस्कृतिक, अध्यात्मिक, साहित्यिक राजधानी के रुप में जाना जाता है.

 

इतिहास से भी पुराना शहर

जैन व बौद्ध ग्रन्थों में भी काशी का उल्लेख किया गया है. बुद्ध काल में राजगृह, चम्पा, साकेत, कोशाम्बी, श्रीवास्ती जैसे प्रसिद्ध नगर के साथ ही इस शहर का उल्लेख होता है. यह शहर पवित्र सप्तपुरियों में से एक है, रामायण, महाभारत, स्कंद पुराण, ऋगवेद आदि महत्वपूर्ण ग्रन्थ इस शहर को उल्लेखित करता है. अमेरिकी लेखक ने बताया कि बनारस इतिहास से भी पुराना शहर है. परंपराओं से भी पुराना है, मार्क ट्वेन ने तो इसे किवंदतियों से भी पुराना होने की संज्ञा दे दी है.

 

सुबह ए बनारस

उत्तर भारत के दो शहर बनारस और लखनउ में दो मुहाबरे काफी वायरल है, एक सुबह ए बनारस दूसरा शाम ए अवध. सुबह ए बनारस सिर्फ मुहाबरा ही नहीं है, गंगा के किनारे बैठकर सूर्योदय को देखना एक अद्बुत अनुभव है. गंगा स्नान के बाद मंत्रोच्चारण व मंदिरों के तरफ श्रद्धालुओं के जाते देखने का नजारा अद्भुत होता है.सिर्फ काशी में ही ऐसे दृश्य देखने को मिल सकता है.

 

घाटों का शहर

घाटों का शहर के लिए प्रसिद्ध है बनारस, यहां कुल 84 घाट मौजूद है. मणिकर्णिका, अश्वमेध, अस्सीघाट यहां के प्रसिद्ध घाटो में से एक है. मणिकर्णिका घाट अंतिम संस्कार के लिए जाना जाता है, यहां शुरु से ही डोम राजा की चलती आई है. काशी का बाबा विश्व नाथ का मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है, जब से इस मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है तब से यहां श्रद्धालुओं के आने का रुकार्ड हर रोज टूट रहा है. यहां के प्रमुख मंदिर काल भैरव को काशी का कोतवाल भी कहा दाता है.  जब किसी अफसर की तैनाती यहां होती है तो अपनी कुर्सी ग्रहण करने से पहले वे काल भैरव के दर्शन कर लेते हैं. ऐसे तो यहां 20 हजार से भी ज्यादा मंदिर होने के प्रमाण मिलतें हैं इसलिए शायद इसे मंदिरों का शहर कहा जाता है. 

 

शिक्षा का केन्द्र

शिक्षा का केन्द्र भी है बनारस, यहां कुल 4 विश्व विदधालय हैं, सभी संस्थानों में देशी व विदेशी छात्र पढ़तें हैं. पंडित मदनमोहन मालवीय के द्वारा स्थापित बीएचयू अपनी विशिष्ट शिक्षा व्यवस्था के लिए  विश्व प्रसिद्ध है. यहां के लगभग सभी संकाय उच्च कोटि के शोध शिक्षण के लिए जाने जाते हैं. 

 

कढ़ाई वाली साड़ी

बनारस के गलियों में घुमने के दौरान अगर आप कचौड़ी व चाट नहीं खाए तो फिर सबकुछ अधुरा है. यहां का बनारसी पान भी देश के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध है. यहां के मिठाई भी बहुत फेमस है. साड़ियों के लिए भी बनारस को केन्द्र माना जाता है. यहां की हाथ की कढ़ाई वाली साड़ियां लाखो में बिकती है. 

 

शास्त्रीय संगीत

शास्त्रीय संगीत का भी इस शहर से गहरा रिश्ता है. आज भी यहां सकंट मोचन मंदिर में आयोजित होने वाली संगीत प्रोग्राम के लिए लोग इंतजार करते हैं. शहनाई के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान इन्ही गलियों में पले बढ़ें हैं. आज भी यहां के गलियों में घुमते हुए कलाकार के रियाज सुनाई देते हैं. 

 

साहित्य और काशी

साहित्य के क्षेत्र में काशी शहर का बहुत बड़ा योगदान है. साहित्यकारों का नाम गिनवाया जाए तो सुबह से शाम हो जाएगी. तुलसीदास से लेकर कबीर, रविदास, मुंशी प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद का नाम प्रमुखता से आता है. नामवर सिंह व काशीनाथ सिंह जैसे एक से एक साहित्य आलोचक इस धरती पर पैदा हुए हैं. यहां की नई पीढ़ी भी साहित्य की यात्रा को आगे बढ़ा रही है.

 


 
अधिक खबरें
बहराइच हिंसा के बाद इलाके में तोड़फोड़ और इंटरनेट बंद, मौके पर भारी फोर्स तैनात
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 9:39 PM

रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा को लेकर पूरे इलाके में माहौल गर्म है. आज सुबह हुई गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए. जिसके बाद लोगों ने जमकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ में नारेबाजी करने लगे.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 7:37 PM

रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश से फिर एक बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला इस बार कौशांबी जिले में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की है. सामने आई खबर के अनुसार नाबालिक पीड़िता बच्ची दुर्गा मंदिर से भंडारा खा कर वापस लौट रही थी.

ओडिशा में अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, दो घायल
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 6:08 PM

रांची/डेस्क: ओडिशा से सड़क हादसों से जुड़ी बड़ी खबर निकल के सामने आ आई है. ओडिशा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ये सड़क दुर्घटना भद्रक और सोनपुर जिले में हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जाजपुर जिले के छटिया के पास एनएच-16 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

राज्यसभा चुनाव 2016 हॉर्स ट्रेडिंग मामले में CBI जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी सरकार
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 5:05 PM

राज्य सरकार राज्यसभा चुनाव 2016 हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीडी की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेगी. अदालत के समक्ष वर्चुअली वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा. कपिल सिब्बल ने एसएलपी दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा है. इस मामले में राज्य सरकार ने एक IA भी अदालत में दाखिल किया है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री से मिली आतिशी
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 4:52 PM

रांची/डेस्क: दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद आज पहली बार आतिशी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की. इस शिष्टाचार मुलाकात की तस्वीर पीएम कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा शेयर की गई. जानकारी के लिए बता दें, आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं.