झारखंड » रांचीPosted at: अक्तूबर 01, 2024 गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, सीआईडी की विशेष अदालत ने बेल देने से किया इनकार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद जेल में हुई गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के आरोपी अभिमन्यु कुमार सिंह को रांची सिविल कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है. मंगलवार को सीआईडी की विशेष अदालत में अभिमन्यु कुमार सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया. सीआईडी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि अभिमन्यु पर आरोप गठित हो चुका है, इसको देखते हुए उसे बेल नहीं दी जानी चाहिए. बता दें कि धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की जेल के अंदर ही तीन दिसंबर 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.