झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 06, 2025 “शिबू सोरेन सेना” बनाएंगे पुर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- BJP नेता व घाटशिला के विधायक प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने बुधवार को जननायक शिबूसोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होने दिशोम गुरू की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया. इस अवसर पर बाबूलाल सोरेन ने शिबू सोरेन सेना की गठन की घोषणा भी कर दी है. बाबूलाल सोरेन ने स्वर्गीय शिबू सोरेन के अधुरे सपनों को साकार करने की बात भी कही. उन्होने कहा कि शिबू सोरेने ने 28 जिलों के साथ झारखंड निर्माण की बात कही थी पर सिर्फ 18 जिले ही इसमें शामिल हुई थी. इसको लेकर बहुत जल्द ही बिहार, बंगाल के शेष 10 जिलों को शामिल करने हेतु जल्द ही व्यापक आंदोलन शुरु किया जाएगा. बाबूलाल ने कहा कि यह आंदोलन शिबू सोरेन के सपनों को पूरा करने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.