Friday, Aug 22 2025 | Time 03:33 Hrs(IST)
झारखंड


शराब घोटाले की जांच में ढिलाई को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

शराब घोटाले की जांच में ढिलाई को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले की जांच में जान-बूझकर की गई ढिलाई और आरोपियों को जमानत मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. अपने पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुझे आशंका थी कि शराब घोटाले की जांच और गिरफ्तारी केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने, बड़े षड्यंत्रकारियो को बचाने और भयादोहन कर मोटी रकम वसूली का रास्ता निकालने का एक प्रयास है और दुर्भाग्य से यह आशंका अब सच साबित हो रही है. 
 
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस प्रकार आनन-फानन में ACB ने एक बड़े अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया और तुरन्त गिरफ्तार कर लिया, उस समय दिखाई गई तत्परता अब न जाने कहाँ गायब हो गई है. यह बात आम जनमानस को पच नहीं रही है कि आपकी सरकार तीन महीने के भीतर एक चार्जशीट तक दाखिल नहीं कर पाई, जिसके कारण एक-एक कर जेल में बंद सारे आरोपियों को जमानत मिल रही है. 
 
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार के ऐसे गंभीर मामलों में जांच एजेंसियाँ अभियुक्तों से पूछताछ करती है तो उसके पूरे बयान को बाक़ायदा प्रमाणस्वरूप हूबहू रिकार्डिंग करा कर सुरक्षित रखती है. ख़ासकर बडे़ अधिकारियों या दूसरे प्रभावशाली अभियुक्तों के मामले में तो यह किया ही जाता है. मुझे पता चला है कि एसीबी ने जिन अधिकारियों व पदाधिकारियों को गिरफ़्तार कर पूछताछ किया है उनमें से किसी के भी पूरे पूछताछ की रिकॉर्डिंग नहीं रखी गयी है ताकि जांच अधिकारी को जो मन मुताबिक़ लगे वही बयान दर्ज करे, जिसको चाहे उसको फँसा दें और जिसको चाहे उसको बचा ले. 
 
उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे समझ से परे है कि ये सब गोरखधंधा, समय पर चार्जशीट न करने की योजना पर काम आप की सहमति से हुआ है या नहीं ? मुझे तो नहीं लगता कि इतना बड़ा गोरखधंधा और डील बिना आपकी इजाज़त के करने की हिम्मत कोई अधिकारी कर सकता है ? विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री के नाते अगर ये सब आपकी जानकारी और सहमति से हुआ है और हो रहा है तब तो भगवान ही मालिक हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो बिना विलंब दोषी अफ़सरों पर कार्रवाई करें ताकि जांच की आँच देर सबेर आप तक न पहुंच जाय. 
 
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैंने पूर्व में भी कई पत्रों के माध्यम से आपको इस तथाकथित शराब नीति की खामियों और एक बड़े घोटाले के प्रति सचेत किया था. लेकिन आपने उन पर कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा. आपकी निष्क्रियता से यह स्पष्ट होता है कि यह घोटाला हुआ नहीं, बल्कि साजिशन करवाया गया जिस अपराध के लिये आप भी समान रूप से ज़िम्मेदार हैं. आज मैं पुनः पूरे दावे के साथ कह रहा हूँ कि यह पूरा खेल छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट से जुड़े झारखण्ड एवं रायपुर से लेकर दिल्ली तक के बड़े माफियाओं को बचाने के लिए रचा गया है. मुझे जानकारी मिली है कि कुछ बड़े अधिकारियों ने एक बहुत बड़ी डील करके जान-बूझकर समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं होने दी, क्योंकि उन्हें यह अच्छी तरह पता था कि ऐसा न करने पर आरोपियों को जमानत मिलनी तय है.
 
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आप खुद ACB के मंत्री भी हैं. कल आप फिर कहेंगे कि आपको इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी और अधिकारियों ने आपको अंधेरे में रखा. इसलिए मैं, आपको आज ही सचेत कर रहा हूँ. आप इसका संज्ञान लीजिये कि बड़े आरोपियों को बेल दिलाने के लिये जान बूझकर समय पर चार्जशीट न करने के लिये किन लोगों ने कितनी बड़ी डील की है और इस डील के लाभार्थी कौन लोग हैं ? किस वजह से समय पर चार्जशीट नहीं कर आरोपियों को ज़मानत का लाभ दिलाया जा रहा है ? इस साज़िश में कौन-कौन लोग शामिल हैं ? ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई का आदेश बिना विलंब दीजिये. मेरा आपसे पुनः आग्रह है कि आप इस दिखावे की जांच को बंद कर पूरे मामले की CBI जांच करवाएँ ताकि वास्तविक दोषियों को पकड़ा जा सके और केस करने, पकड़ने और फिर डील कर ज़मानत की सुविधा प्रदान कराने वाले षड्यंत्रकारियों पर कारवाई हो सके. 
 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
213 सैप जवानों को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, हटाने के आदेश पर लगी रोक
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 10:15 PM

झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को सैप (स्पेशल ऑक्सिलरी पुलिस) के 213 जवानों को हटाए जाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. यह आदेश उन जवानों द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया, जिन्होंने अपनी सेवा से हटाए जाने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जस्टिस आनंद सेन की एकल पीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है और अगली सुनवाई के लिए छह सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है.

गोड्डा को मिली विकास की बंपर सौगात, PM मोदी और नितिन गडकरी ने घोषित की हजारों करोड़ की सड़क व रिवर फ्रंट परियोजनाएं
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 9:57 PM

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले बड़ी विकास योजनाओं की सौगात आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने क्षेत्र के लिए कई अहम सड़क और रिवर फ्रंट परियोजनाओं को मंजूरी दी है. ये परियोजनाएं न सिर्फ कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी, बल्कि रोजगार, व्यापार और पर्यटन की संभावनाओं को भी मजबूत करेंगी. सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने इन घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री के प्रति जनता की ओर से आभार प्रकट किया है.

जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने देवग्राम एवं महाल पश्चिमी पंचायत भवन का किया निरीक्षण
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 9:55 PM

चंदनकियारी: जिला पंचायत राज पदाधिकारी शफीक आलम ने गुरुवार को पंचायत दिवस के अवसर पर प्रखंड के महाल पश्चिमी पंचायत व देवग्राम पंचायत भवन में पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान देवग्राम पंचायत भवन पानी की

झारखंड हाईकोर्ट से संजय सेठ को बड़ी राहत, अदालत ने दर्ज FIR की जांच पर लगाई रोक
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 9:02 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट ने संजय सेठ पर दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए संजय सेठ को अंतरिम राहत प्रदान की और मामले की जांच पर रोक लगाई. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

विद्यालय स्तरीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न, विभिन्न स्कूलों के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 8:29 PM

विद्यालय स्तरीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण गुरुवार को रेलवे क्लब परिसर में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री के अध्यक्ष