न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर वे धनबाद पहुंचे और वहां डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X करते हुए लिखा “आज धनबाद में श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
'एक देश, एक निशान, एक विधान' के ध्येय को लेकर देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डॉ. मुखर्जी के विचार सदैव हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे."