न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में आज मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, जिसे लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया हैं. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने आदेश जारी करते हुए बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर जुलूस समाप्त होने तक मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
इसी के साथ कर्बला चौक और डोरंडा युनूस चौक जैसे प्रमुख इलाकों में भी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया हैं. आम जनता को इससे होने वाली असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई हैं. रथयात्रा मेला और मुहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे राज्य में 5000 होमगार्ड के अलावा 3600 सशस्त्र बलों की तैनाती की गई हैं. रथयात्रा मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जा रही हैं.
ये रास्ते रहेंगे बंद:
- किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर चौक होकर शहीद चौक तक सामान्य वाहनों का संचालन बंद.
- कमांडेंट आवास मोड़ से राजेंद्र चौक तक वाहनों का परिचालन वर्जित.
- शहीद चौक से अपर बाजार और महावीर चौक की ओर आवाजाही बंद.
- सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर तक सामान्य वाहन नहीं चलेंगे.
- प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक आने वाला मार्ग बंद.
- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित.
- एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली और वूल हाउस से मेन रोड की ओर प्रवेश वर्जित.
- कर्बला चौक से रतन टॉकिज जाने वाला मार्ग बंद.
- कचहरी चौक से शहीद चौक और अलबर्ट एक्का चौक की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं.
- चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की ओर वाहनों की आवाजाही बंद.
- कडरू से रेडिशन ब्लू होकर मेन रोड आने वाला मार्ग वर्जित.
- मेकॉन से राजेंद्र चौक तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा.