Monday, Jul 7 2025 | Time 03:53 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


मुहर्रम 2025: रांची में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर आज रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद

मुहर्रम 2025: रांची में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर आज रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: राजधानी रांची में आज मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, जिसे लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया हैं. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने आदेश जारी करते हुए बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर जुलूस समाप्त होने तक मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. 
 
इसी के साथ कर्बला चौक और डोरंडा युनूस चौक जैसे प्रमुख इलाकों में भी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया हैं. आम जनता को इससे होने वाली असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई हैं. रथयात्रा मेला और मुहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे राज्य में 5000 होमगार्ड के अलावा 3600 सशस्त्र बलों की तैनाती की गई हैं. रथयात्रा मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जा रही हैं.
 
ये रास्ते रहेंगे बंद:
 
  • किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर चौक होकर शहीद चौक तक सामान्य वाहनों का संचालन बंद.
  • कमांडेंट आवास मोड़ से राजेंद्र चौक तक वाहनों का परिचालन वर्जित.
  • शहीद चौक से अपर बाजार और महावीर चौक की ओर आवाजाही बंद.
  • सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर तक सामान्य वाहन नहीं चलेंगे.
  • प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक आने वाला मार्ग बंद.
  • पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित.
  • एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली और वूल हाउस से मेन रोड की ओर प्रवेश वर्जित.
  • कर्बला चौक से रतन टॉकिज जाने वाला मार्ग बंद.
  • कचहरी चौक से शहीद चौक और अलबर्ट एक्का चौक की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं.
  • चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की ओर वाहनों की आवाजाही बंद.
  • कडरू से रेडिशन ब्लू होकर मेन रोड आने वाला मार्ग वर्जित.
  • मेकॉन से राजेंद्र चौक तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा.
 
अधिक खबरें
यूनियन बैंक के पास मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढा, राहगीरों को हो रही परेशानी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:51 PM

रांची पुरुलिया मुख्य सड़क पर यूनियन बैंक मुरी के पास सड़क पर गड्ढा हो जाने से राहगीरों को चलने में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. बताते चलें कि रांची से बंगाल के पुरूलिया जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. यह गड्ढा सड़क के तीन मुहाने पर बना हुआ है. इसी रास्ते से रोजाना तकरीबन हजारों लोग आना-जाना करते हैं. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जाने का भी एकमात्र

बुंडू के कॉलेज मोड़ NH-33 पर खड्डे बने हादसे की वजह, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 7:55 PM

बुंडू थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर रविवार को एक बाइक सवार खड्डे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सड़क पर बने गहरे खड्डे की वजह से बाइक असंतुलित होकर गिर गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर बुंडू भेजा, जहां प्राथमिक उपचार जारी है. स्थानीय

कृभको की विशेष बैठक में किसानों और समितियों के बीच सहकारिता विषय पर हुई चर्चा
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 7:48 PM

अतिथि फेडरेशन प्रतिनिधि मनोज कुमार झा व कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित हुए. इस दौरान उपस्थित किसानों व समितियों के बीच सहकारिता के विषय में चर्चा किया गया व सहकारिता से मिलने

सरला बिरला विश्वविद्यालय में मनी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 7:42 PM

सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसबीयू के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने डॉ. मुखर्जी के कृतित्व पर प्रकाश डाला. उनकी शैक्षणिक विद्वता, जनसेवा के प्रति समर्पण एवं राष्ट्र की विभिन्न समस्याओं के प्रति दूरदर्शिता की भी उन्होंने चर्चा की. उन्होंने कहा कि जम्मू

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 जुलाई को रांची में, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 6:56 PM

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची आ रहे हैं. गृहमंत्री उस दिन रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. इस मौके पर 2023 परिषद में 26वीं बैठक के लिए निर्णय लिये जायेंगे. साथ ही उस पर की गयी कार्रवाइयों की समीक्षा करने के साथ उस पर चर्चा भी करेंगे.