न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अमन चैन मोहल्ला स्थित समता स्कूल में भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती मनाई गई. विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षय कुमार चौहान ने सभी शिक्षकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अक्षय कुमार चौहान ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में एक दलित परिवार में हुआ था. यह मजदूरों, महिलाओं और समाज से वंचित और कमजोर वर्ग के सशक्त बनाने को लेकर उन्होंने अहम योगदान दिया. वह वकील होने के साथ-साथ अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक भी थे. उन्होंने संविधान निर्माता में अहम भूमिका निभाई . मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक विनोद चौधरी, किरण देवी, अंजली सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, राहुल गुप्ता, राहुल, प्रियंका देवी, दशरथ कुमार, रिमझिम देवी ,प्रियंका देवी, सानिया खातून, प्रियंका देवी ,सुभाष कुमार शकुंतला देवी, बबिता देवी, सारिका कुमारी, रीना देवी, उम्म जहरा, मुकेश कुमार, नंदू प्रजापति, अनूप पांडे एवं परिचारिका विमला कुंवर एवं सैकड़ो छात्र भी उपस्थित रहे.
