झारखंडPosted at: अगस्त 22, 2025 आयुष निदेशालय ने पतरातू में लगाया मेडिकल कैंप , जांच के साथ निःशुल्क दवा का वितरण
सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित झारखण्ड आयुष निदेशालय के द्वारा कटिया ग्राम स्थित आंबेडकर पार्क में मेडिकल कैंप लगाया गया. जिसमें डॉ देवेंद्र नाथ तिवारी डॉ सुरभी डॉ आसिफ नदीम होमियोपैथी से डॉ अहमद अनवर मजहर यूनानी से आयुष के चिकित्सक के द्वारा कैंप में कुल 83 मरीजों का रक्तचाप रक्त शर्करा की जांच की गई.और निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वी.एस. पब्लिक स्कूल, सिनी में विद्यार्थियों को यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक