संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के मल्हेत में बुधवार की दोपहर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार 5 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद सभी घायलों को गावां अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया. घायलों में काकमारी निवासी मिथलेश प्रसाद वर्मा की 45 वर्षीय पत्नी बेबी देवी, गोबरदहा निवासी घुमा टुडू की 40 वर्षीय पत्नी रेशमी देवी, सुखों टुडू की पत्नी रानियां देवी, दुमा टुड्डू की 40 वर्षीय पत्नी दशमी देवी, नारायण कांदू की 41 वर्षीय पत्नी बंसती देवी शामिल है. इसमें 3 महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं बिरने से ऑटो पर सवार होकर गावां बाज़ार जा रही थी. इसी दौरान ड्राइवर संतुलन खो बैठा और ऑटो पलट गया. घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ऑटो को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.